Skip to main content

Lbry क्या है और यह कैसे आपके लाभ को बढ़ा सकता है?

What is lbry and How Lbry Can Increase Your Profit?


What is lbry and How Lbry Can Increase Your Profit?

हेलो दोस्तों,

आज हम लोग ऐसी वेबसाइट के बारे में बात करने वाले है, जिसमे आप लोग वीडियो watch करके या अपलोड करके भी Earn कर सकते हो। दोस्तों यह वेबसाइट YouTube के जैसी ही वर्क करती है, But यूट्यूब में आपको एक टास्क पूरा करना पड़ता है, जो 1k subscribers + 4k watchtime का होता है। पर इस वेबसाइट में ऐसा नहीं है, इस वेबसाइट में आपको कोई 1k subscribers या 4k watchtime का टास्क पूरा नहीं करना पड़ता है। आपका अकाऊंट फ्री में एप्रूव्ड हो जाता है। दोस्तों But एक बात का ध्यान रखियेगा sign-up करते समय आप व्ही E-mail I'd का उपयोग कीजिये जिससे आपका यूट्यूब अकाऊंट भी बना हुआ हो। इससे आप अपना अकाऊंट बहुत जल्द एप्रूव्ड करा सकते है। दोस्तों, जितना Simple Way में हो सके मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा की lbry.tv and lbc credits क्या है? तो दोस्तों बिना कोई समय गवाएं मै आप सभी को इस वेबसाइट के बारे में बता देता हुं।



    1. What is lbry and lbry credits :

    दोस्तों, lbry.tv एक ऐसा blockchain based plateform है, जहां आप Audios, Videos, Files या Documents को पोस्ट कर सकते है, और दूसरे Users द्वारा पोस्ट किये हुए कंटेंट्स को डाउनलोड करके भी देख सकते है।


    आप लोग इस वेबसाइट में Music, tech, traveling, news, cooking, fashion style, etc.जैसे टॉपिक्स के विडियो देख सकते है।


    आप जो Content पब्लिश कर रहे है, उसे आप Free में पब्लिश कर सकते है अन्यथा उस Content की एक Perfect Price Select करके भी उसे पब्लिश कर सकते है।


    इस प्लेटफार्म पे आपकी Earnings lbc credits द्वारा होती है। यहां Content Upload करने पे या कोई वीडियो देखने पे आपको कुछ lbc credits भी दिए जाते है।


    आप लोग इस वेबसाइट में सबसे पहले sign-up करके अपना अकाऊंट एप्रूव्ड करा लीजिये। उसके बाद अपने प्रोफाइल में जाकर Rewards को सेलेक्ट करके अपने अकाऊंट में  Rewards Claim करवा लीजिये। यह सब करने के बाद आप Channels में जाकर अपना एक lbry चैनल क्रिएट कर लीजिये। आप इसमें जितने चाहे उतने चैनल्स क्रिएट कर सकते है। उसके बाद आप अपलोड में जाकर आपको जो वीडियो publish करना है, उसे सेलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए। अपलोड करते समय आप उस वीडियो को कितने lbc pay करने पर वीडियो को देखने दोगे यह सेलेक्ट कीजिये example: 1lbc, 3lbc या 5lbc etc.आपके वीडियो को देखने के लिए जैसे ही यूजर lbc pay करेगा, तो वह lbc ऑटोमेटिकली आपके अकाऊंट में add हो जाएंगें।


    ​ इसे भी पढे :

    घर बैठे रोज कमाओ ₹1500 se ₹3000

    Best part time job website earn Daily $10 t $20


    2. How I earn lbry credits :

    दोस्तों, lbc credits earn करने के लिए आपको कई ऑप्शंस दिए जाते है :


    1. दोस्तों आप लोग प्रोफाइल में जाकर Rewards के माध्यम से lbc earn कर सकते है।


    2. आप लोग Invite करके मतलब की Reefer करके भी earn कर सकते है एक Reefer पर आपको 15 lbc credits दिए जाते है। [ when account is approved ]


    3. दोस्तों आप लोग खुदके Content / Video को publish करके उस वीडियो को देखने के लिए lbc को सेट करके भी lbc earn कर सकते है। जितने users आपके वीडियो को देखने आएंगे, आपके वीडियो में जितना Traffic आएगा, आप उतने lbc earn करोगे।


    4. दोस्तों जितने लोग आपको Follow करेंगे मतलब आपके चैनल को सब्सक्राइब करगे, उतने lbc आपके अकाऊंट में ऐड होते जाएँगे। अगर आपको 1user फॉलो करेगा तो 2 lbc आपके अकाऊंट में ऐड होंगे, 5 users तो 5 lbc, 20 users तो 10 lbc, 100 users तो 50 lbc, 500 users तो 150 lbc, 1000 users तो 500 lbc, 5000 users तो 2000 lbc, 10000 users Follow करेगें तो 4000 lbc आपके अकाऊंट में ऐड होंगे।


    3. lbc credits withdraw कैसे करे?

    दोस्तों, lbc withdraw करना बहुत आसान है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। पहली बात यह की lbc withdraw करने के लिए आपके पास Vcc exchange, Bittrex, upbit, hotbit, coinex, या फिर coindeal, इनमे से एक Website में आपका अकाऊंट होना चाहिये। दोस्तों मै इस पोस्ट में आपको  Bittrex में कैसे withdraw करेंगे यह बताऊँगा। तो withdraw करने के लिए इन steps को Follow कीजिये :


    lbry credits market Pairs


    Step 1. सबसे पहले आप अपने Bittrexके अकाऊंट में Log-in हो जाये। 


    Step 2. आपको टॉप राइट साइड में दिख रहे Holdings वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।


    Step 3. उसके बाद आपको show zero balance के बाजु में Search बॉक्स दिख रहा होगा, वहाँ आपको lbc Search करना है।


    Step 4. फिर आपके सामने lbc credits लिखा हुआ आ जाएगा। वहां आपको राइट साइड में दिख रहे Deposit वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके lbc wallet address को Copy करना है।


    Step 5. ये सब होने के बाद आपको अपने lbry.tv अकाऊंट में जाकर Wallet में जाना है।


    Step 6. दोस्तों, Wallet में जाने के बाद आपको Send Credit वाले Option को Select करना है।


    Step 7. आपने Step 4 में जो Bittrex अकाऊंट के lbc address को Copy किया था वह यहाँ send credits में paste करना है और आप जितने lbc withdraw करना चाहते है, उतनी Amount Choose करके आपको Send बटन पर क्लिक कर देना है।


    आपने जितने lbc credits Withdraw किये है, वह आपके Bittrex अकाऊंट के lbc address में instantly transfer हो जाएंगे।


    4. Conclusion :

    दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने सीखा कि lbry.tv क्या है? कैसे ईससे lbc credits Earn कर सकते है और उसे कैसे withdraw कर सकते है। अगर आपको फिर भी कही दिक्कत आ रही होगी तो आप Comment करके या मुझसे Contact करके मुझे पूछ सकते है। मै जरूर आपकी सहायता करुंगा।


    उम्मीद करता हुं दोस्तों मेरी यह पोस्ट पढ़कर आपको जरूर कुछ लाभ हुआ होगा। अगर मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, तो इसे अपने मित्रों के साथ ज़रूर शेयर कीजिये। तो मिलते है अगली पोस्ट में।

    Comments

    Popular posts from this blog

    Phonepe पर होने वाली आम समस्या और उसके समाधान

    Phonepe Common Problems And Solutions |  phonepe customer care number toll free number | फोनपे पर होने वाली आम समस्या और उसके समाधान Table Of Contents परिचय : फोन से पैसे के लेन-देन, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान के बाद जीवन बहुत आसान हो गया है, अब लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें दुकानों पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। सभी काम यह उंगली के इशारों की मदद से किया जाता है। क्योंकि लोग अपना ज्यादातर काम फोन पर करना पसंद करते हैं, डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान ऐसे हैं, जहां आपको कभी-कभी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे आपने किसी को पैसे भेजे लेकिन पैसे नहीं मिले या फोन रिचार्ज और बिल का भुगतान किया, पैसे काट लिए लेकिन रिचार्ज नहीं किया गया, इस तरह की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसीलिए मैं आपको फोन पर ग्राहक सेवा नंबर और उससे संबंधित सभी जानकारी बताऊंगा, जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत मुख्य टेलीफोन अधिकारियों को प्रस्तुत कर सकते हैं, जहां आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाता है। Phonepe क्या है? Phonepe भारत का तिसरा सबसे बड

    लिंक बिल्डिंग क्या है जाने हिंदी में।

    Learn About Link Building For SEO In Hindi 2021 | लिंक बिल्डिंग क्या है जाने हिंदी में। Table Of Contents हेलो दोस्तों, क्या आपके वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है। आप ने बहुत अच्छी-अच्छी पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखकर रखी हुई है, फिर भी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं हो रहा है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं हैं। क्योंकि आज हम बात करने वाले है की कैसे आप लिंक बिल्डिंग करके अपने ब्लॉग की रैंकिंग में बदलाव ला सकते हैं। सबसे पहले तो इसकि एक बात याद रखिए, कि लिंक बिल्डिंग करने के लिए हमें बैंकलिंकस् बनाना पड़ता है तो पठन करते समय आप कंनफ्यूज मत हो जाना। लिंक बिल्डिंग करने से आपके ब्लॉग पर काफी अच्छा असर पड़ता है और डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें। लिंक बिल्डिंग क्या है? Link Building सेवाओं की खोज SEO में अनुकूलन जिम्मेदारियों में एक अलग स्थिति है। सभी इनबाउंड   और आउटबाउंड लिंक प्रमुख खोज इंजन पर अच्छी तरह से रैंकिंग में एक अलग भूमिका निभाते हैं। हालांकि, प्रशंसित वेबसाइट से महत्वपूर्ण इनबाउंड लिंक प्राप्त करना खोज इंजन में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने का मुख्य कारण होगा। इसके

    ब्लॉग मार्केटिंग क्या है

    Know About Blog Marketing In Hindi | ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? हेलो दोस्तों,  स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग ESREVIEWS में। आज हम बात करेंगे की ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? इसके बेसिक इंट्रोडक्शन के बारे में हम लोग बात करेंगे और मैं इसे आपको शार्ट में समझाने की कोशिश करूँगा। तो चलिए शुरू करते हैं।  ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? दोस्तों एक ब्लॉग बहुत अधिक शानदार और दिलचस्प होता है क्योंकि यह अन्य लोगों को, ब्लॉगों को अच्छी तरह से जोड़ता है। यहाँ हमें हर एक छोटी-बड़ी चीजों के ऊपर सारी जानकारियां प्राप्त होती हैं। इसीलिए इंटरनेट में मार्केटिंग करने का सबसे प्रभावी तरीका ब्लॉग मार्केटिंग है। इसमें मार्केटिंग माध्यम वेब ब्लॉग शामिल होते है। यहां पाठ, चित्र और अन्य ब्लॉग, वेब पेज और मीडिया से संबंधित अन्य विषयों को एक विज्ञापन के के माध्यम से लिंक करके इसका उपयोग किया जाता है। बैनर, टेक्स्ट लिंक, स्ट्रीमिंग वीडियो, ऑडियो क्लिप, फ्लैश एनीमेशन और यहां तक ​​कि सादे पाठ के रूप में विज्ञापन एक Marketing Strategy के रूप में ब्लॉग में जोड़े जाते हैं। ब्लॉग का उपयोग करते हुए, उत्पादों और सेवाओं के लिए सिफारिश