Skip to main content

बेस्ट पार्ट टाइम जॉब वेबसाइट Picoworkers से ऑनलाइन पैसे कमाएँ

Understand Picoworkers Review Before You Regret | Best Part Time Job Website Make Money Online From Picoworkers

Picoworkers review in Hindi

हेलो दोस्तों,
कैसे हो आप...? आज मै आपके लिए एक ऐसी website का Review लेकर आया हुं, जिसमे काम करने से आप 1hr में $1 आसानी से बना लेंगे। दोस्तों मैं आपको कोई ऐसी वेबसाइट के बारे में नहीं बताने वाला हु जिसमे पैसे लगकर पैसे कमाए जाते है, क्यूंकि ऐसी वेब्सीटेस में अक्सर बोहोत रिस्क रहता है. ऐसी वेब्सीटेस में कभी आपको Profit होता है तो कभी loss होता है...इसलिए मैं आपको suggest करुंगा की ऐसी वेबसाइट से दूर रहे। बाकी आपकी मर्जी। तो दोस्तों इस वेबसाइट की earnings आप पर depend करती है। आप जितना समय इस वेबसाइट को देंगे उतना ही आपको Profit होगा। तो दोस्तों चलिए मैं इस वेबसाइट के बारे में आपको बता देता हुं।


    1. Website Full review :

    तो दोस्तों, इस वेबसाइट का नाम है Picoworkers नाम तो सुना ही होगा😅। दोस्तों sign up करते समय आप अपनी PayPal की email ID से sign up कीजिये। यह वेबसाइट one of the best पार्ट टाइम working वेबसाइटस् में से एक है। और हा दोस्तों यह थोड़ी - थोड़ी Rapidworkers वेबसाइट के जैसे ही है, पर उससे थोड़ी अलग है...वो आपको आगे पता चल जाएगा। दोस्तों इस वेबसाइट में sign up करने के बाद आपको पहले इ-मेल verify कर लेना है। उसके बाद आपके Account में $0.5 Bonus Money Add हो जाएंगे। दोस्तों, Picoworkers में Log-in होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर सब कुछ fill कर लेना है. यह सब करने के बाद आप इस वेबसाइट में बिना कोई टेंशन के काम कर सकते है। इसमें आप Sign up, Search Click (Engage), Video Marketing (YouTube), Facebook, Twitter, Instagram, Promotion (Voting & Rating), Yahoo Answers/Answerbag/Quora... (other), Forums, Computer programs (PC), Comment on Other Blogs, Write an honest review (Service, Product), Write an Article, Mobile Applications (iPhone & Android), Blog/Website Owners, Leads, Surveys / Offers, Other
    Jobs को ढूंढ़कर कर सकते है। दोस्तों, अगर आप पहली बार इस वेबसाइट में काम कर रहे है तो मै आपको suggest करूँगा की आप video marketing job से अपना पार्ट टाइम जॉब start कीजिये। यहाँ आपको Task Complete करने में ज्यादा दिक्कत नहीं जाएगी। यहाँ आपको बस लाइक, कमेंट, शेयर जैसे simple Task मिलेंगे जिसे आप बोहोत आसानी पूरा कर लोगे।

    2. How to submit Task :

    दोस्तों, इस वेबसाइट में Task submit करना बहुत आसान है। आप जिस जॉब को करना चाहते है पहले उसे Select करे. Example के लिए सोचिये कि हम video marketing वाला जॉब कर रहे है। उस जॉब को Select करने के बाद आपको एक Question दिखाई देगा [ What is expected from workers? ] बस यह Question के नीचे जो कुछ भी लिखा हुआ है उसे आपको अच्छी तरह से Read कर लेना है। यह सब पढ़ने के बाद आपको निचे दिख रहे [ Required proof that task was finished? ] मतलब की अगर Employer YouTube विडियो की Link मांगता है तो आपको Link Submit करना है, Social Share Links मांगता है तो आपको सोशल शेयर लिंक्स सबमिट करना है। All proof सबमिट करने के बाद आपको Bottom Right Side में ग्रीन कलर में सबमिट प्रूफ लिखा हुआ आएगा उसे आपको क्लिक कर देना है...क्लिक करने के बाद आपका टास्क सबमिट हो जाएगा। उसके बाद Employer आपके टास्क को 7 दिनों के अंदर Review करके आपको Paid कर देगा।

    3. More details about picoworkers :

    दोस्तों, इस वेबसाइट में आप लोग Refer करके भी Earn कर सकते है। बस फर्क इतना है की आप जिसको Refer कर रहे है उसके Joining पे नहीं उसके एक टास्क सबमिट करेने पर आपको उसका 5% lifetime के लिए मिलेंगे। ये चेक करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर Programs and Offers को Select करके आप अपनी Referral Statistics को देख सकते है। और हा दोस्तों इस बात का जरूर ध्यान रखिये की इस वेबसाइट में आप एक से ज्यादा एकाउंट्स नहीं बना सकते हो। अगर आपने ऐसा किया तो आपका अकाउंट Suspend हो सकता है।

    4. picoworkers payment method :

    तो दोस्तों, Withdraw करने से पहले यह बात धायन में रखिये की आपके अकाउंट में $5.5 without bonus money होना चाहिए और अगर आपने अपने अकाऊंट में Sign up करते समय PayPal ई-मेल I'd के आलावा दूसरी ई-मेल I'd डाल रखी है तो आप उसे चेंज कर लिजिए। टेंशन मत लीजिए आपके Account में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा उसमे जितना Cash है, उतना ही रहेगा।  दोस्तों Withdraw करने के लिए आपको Wallet में जाकर Withdrawals वाले Option को Select करना है। उसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिख रहे होगे  Etherium, Litecoin, PayPal and Skrill...आपको जिसमे Withdraw लेना है, उसे Select कीजिये। उसके बाद Right Side में Request Token वाले ऑप्शन को Select कीजिये। उसके बाद आपकी E-mail I'd पे आपको टोकन दिया जाएगा। उसे कॉपी करके यहाँ पेस्ट कर दीजिये और Submit Request पर क्लिक कीजिये। आपको आपकी पेमेंट 3 से 4 Business Days में मिल जाएगी। यह आप अपने withdraw amount transaction वाले ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है।

    निष्कर्ष :
    उम्मीद करता हूँ दोस्तों, मेरी यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत लाभ हुआ होगा। इसी के साथ अब मुझे अनुमति दे। मिलते है अगली पोस्ट में।

    Comments

    Popular posts from this blog

    Phonepe पर होने वाली आम समस्या और उसके समाधान

    Phonepe Common Problems And Solutions |  phonepe customer care number toll free number | फोनपे पर होने वाली आम समस्या और उसके समाधान Table Of Contents परिचय : फोन से पैसे के लेन-देन, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान के बाद जीवन बहुत आसान हो गया है, अब लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें दुकानों पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। सभी काम यह उंगली के इशारों की मदद से किया जाता है। क्योंकि लोग अपना ज्यादातर काम फोन पर करना पसंद करते हैं, डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान ऐसे हैं, जहां आपको कभी-कभी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे आपने किसी को पैसे भेजे लेकिन पैसे नहीं मिले या फोन रिचार्ज और बिल का भुगतान किया, पैसे काट लिए लेकिन रिचार्ज नहीं किया गया, इस तरह की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसीलिए मैं आपको फोन पर ग्राहक सेवा नंबर और उससे संबंधित सभी जानकारी बताऊंगा, जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत मुख्य टेलीफोन अधिकारियों को प्रस्तुत कर सकते हैं, जहां आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाता है। Phonepe क्या है? Phonepe भारत का तिसरा सबसे बड

    लिंक बिल्डिंग क्या है जाने हिंदी में।

    Learn About Link Building For SEO In Hindi 2021 | लिंक बिल्डिंग क्या है जाने हिंदी में। Table Of Contents हेलो दोस्तों, क्या आपके वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है। आप ने बहुत अच्छी-अच्छी पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखकर रखी हुई है, फिर भी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं हो रहा है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं हैं। क्योंकि आज हम बात करने वाले है की कैसे आप लिंक बिल्डिंग करके अपने ब्लॉग की रैंकिंग में बदलाव ला सकते हैं। सबसे पहले तो इसकि एक बात याद रखिए, कि लिंक बिल्डिंग करने के लिए हमें बैंकलिंकस् बनाना पड़ता है तो पठन करते समय आप कंनफ्यूज मत हो जाना। लिंक बिल्डिंग करने से आपके ब्लॉग पर काफी अच्छा असर पड़ता है और डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें। लिंक बिल्डिंग क्या है? Link Building सेवाओं की खोज SEO में अनुकूलन जिम्मेदारियों में एक अलग स्थिति है। सभी इनबाउंड   और आउटबाउंड लिंक प्रमुख खोज इंजन पर अच्छी तरह से रैंकिंग में एक अलग भूमिका निभाते हैं। हालांकि, प्रशंसित वेबसाइट से महत्वपूर्ण इनबाउंड लिंक प्राप्त करना खोज इंजन में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने का मुख्य कारण होगा। इसके

    ब्लॉग मार्केटिंग क्या है

    Know About Blog Marketing In Hindi | ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? हेलो दोस्तों,  स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग ESREVIEWS में। आज हम बात करेंगे की ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? इसके बेसिक इंट्रोडक्शन के बारे में हम लोग बात करेंगे और मैं इसे आपको शार्ट में समझाने की कोशिश करूँगा। तो चलिए शुरू करते हैं।  ब्लॉग मार्केटिंग क्या है? दोस्तों एक ब्लॉग बहुत अधिक शानदार और दिलचस्प होता है क्योंकि यह अन्य लोगों को, ब्लॉगों को अच्छी तरह से जोड़ता है। यहाँ हमें हर एक छोटी-बड़ी चीजों के ऊपर सारी जानकारियां प्राप्त होती हैं। इसीलिए इंटरनेट में मार्केटिंग करने का सबसे प्रभावी तरीका ब्लॉग मार्केटिंग है। इसमें मार्केटिंग माध्यम वेब ब्लॉग शामिल होते है। यहां पाठ, चित्र और अन्य ब्लॉग, वेब पेज और मीडिया से संबंधित अन्य विषयों को एक विज्ञापन के के माध्यम से लिंक करके इसका उपयोग किया जाता है। बैनर, टेक्स्ट लिंक, स्ट्रीमिंग वीडियो, ऑडियो क्लिप, फ्लैश एनीमेशन और यहां तक ​​कि सादे पाठ के रूप में विज्ञापन एक Marketing Strategy के रूप में ब्लॉग में जोड़े जाते हैं। ब्लॉग का उपयोग करते हुए, उत्पादों और सेवाओं के लिए सिफारिश